Union Bank Pre Approved Personal Loan : यूनियन बैंक दे रहा है बिना गारंटी के 2 लाख रूपए, हाथों-हाथ ऐसे पाए लाभ

 Union Bank Pre Approved Personal Loan : यूनियन बैंक की तरफ से भारत देश के नागरिकों के लिए “यूनियन बैंक फ्री Approved लोन 2024” योजना की शुरुआत की गई है इसके अंतर्गत यदि आपका यूनियन बैंक में खता है

तो आप बिना किसी गारंटी के आसानी से 50 हजार से लेकर 2 लाख तक आसानी से अप्रूव्ड करवा सकते हैं। इंडियन बैंक की तरफ से इस सुविधा का लाभ यूनियन बैंक के सभी कस्टमर को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Union Bank Pre Approved Personal Loan

यदि आपको तत्काल पैसों की जरूरत है या किसी आप किसी भी इमरजेंसी में फंसे हैं जिसके लिए आपको धनराशि की जरूरत है तो इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास यूनियन बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन VYOM होनी चाहिए या फिर डायरेक्ट अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इस सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

wp_ad_camp_1

यूनियन बैंक प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन

यूनियन बैंक "पूर्व-अनुमोदित ऋण" के लिए आय के किसी प्रमाण, गारंटर या भौतिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसा प्रतीत होता है

यूनियन बैंक ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए आवश्यकता पड़ने पर वित्त प्राप्त करना त्वरित और आसान बनाने के लिए यह योजना शुरू की है। इस सुविधा का लाभ केवल यूनियन बैंक के खाताधारकों को ही मिलता है।

 wp_ad_camp_1

यूनियन बैंक प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड

पैन कार्ड

सैलरी स्लिप

बैंक स्टेटमेंट

आधार नंबर

मोबाइल नंबर

बैंक अकाउंट

लाइव फोटो

wp_ad_camp_1

यूनियन बैंक प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन कैसे लें?

यूनियन बैंक पूर्व-अनुमोदित ऋण के लिए आप स्वयं अपने मोबाइल फोन पर फॉर्म भर सकते हैं या फिर बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं मोबाइल पर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कुछ निम्नलिखित प्रकार से स्टेप नीचे बताए गए हैं
उन स्टेप को फॉलो करके आसानी से यूनियन बैंक फ्री अप्रूव्ड लोन आसानी से ले सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर “व्योम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया” ऐप इंस्टॉल कर लें।

फिर यूनियन बैंक खाता नंबर और क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले।

अब व्योम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लॉगिन कर ले।

डैशबोर्ड सर्च करें और फिर डैशबोर्ड में आपको

wp_ad_camp_1

“गेट प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन अपटू” विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

प्रदर्शित ब्याज दर और अन्य ऋण विवरण को ध्यान से पढ़ ले।

“अभी लाभ उठाएं” पर क्लिक करें और पूर्व-अनुमोदित सीमा तक वांछित ऋण राशि का चयन करें।

सभी जानकारी सही हों जाने पर सबमिट कर दे।

रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें।

सफल सत्यापन पर, ऋण राशि तुरंत आपके यूनियन बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें